Sukanya Samriddhi Yojana described in Hindi to let you know about criteria, benefits and returns from this small savings prosperity scheme launched for girl child.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भारत के प्रधनमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल की एक अनूठी सौगात है, यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक महत्वपूर्ण अंग है। केंद्र सरकार की इस स्कीम का मुख्य ध्येय है बालिका के नाम पर निवेश और उससे अच्छी रिटर्न्स प्रदान करना, आसान शब्दों में इस योजना से अच्छी ब्याज दर और टैक्स में बचत का लाभ प्राप्त होता है।
माता – पिता को अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक निधि जमा करने का अच्छा अवसर देती है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme)। इस जमा पूंजी को बेटी की शिक्षा और विवाह के समय इस्तेमाल किया जा सकता है।
आज के समय में बेटी के भविष्य से जुड़ी यह बेहतरीन योजना है, इसका लाभ उन सभी माता पिता और अभिभावकों को उठाना चाहिए जिनके घरों में बेटियां हैं। सालाना ₹ 250 न्यूनतम का निवेश आज के समय में ज्यादा मुश्किल नहीं है और इस योजना में पारम्परिक निवेश के अन्य ऑप्शन से अधिक ब्याज मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना परिचय – About Sukanya Samriddhi Account In Hindi
वर्ष 2015 की 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Account)जैसी महत्वाकांक्षी और जन कल्याणकारी योजना को हरियाणा के पानीपत से लांच किया था। उस समय यह कयास लगाए गए थे की हरियाणा में लिंगानुपात के असंतुलन के चलते पानीपत से इस योजना को जमीन पर उतारा जा रहा है जिससे लोगों में जागरूकता फैले।
इस योजना के तहत आज के समय में छोटी बचत के हिसाब से सबसे अधिक ब्याज मिलता है, PPF और FD जैसी पारम्परिक निवेश स्कीम से भी अधिक। साथ ही यह भी सुविधा है की जब आप बेटी की पढाई या उसके विवाह के समय पैसा निकालेंगे तो उस पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा।
वर्तमान ( वित्तीय वर्ष 2024-2025) में इस योजना के तहत 8.2% वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। सुकन्या योजना का खाता भारतीय डाक घरों और प्राइवेट व् सरकारी बैंको में खोला जा सकता है।
आइये जानते हैं की सुकन्या समृद्धि स्कीम के नियम कायदे क्या हैं? और आर्टिकल के अंत में इससे जुड़े सवाल और जवाब।
सुकन्या योजना के नियम – SSY Account Eligibility
- यह खाता बालिका में माता-पिता / अभिभावक खोल सकते हैं
- खाता खोलने के समय बालिका की आयु 0 – 10 वर्ष तक होनी चाहिए
- हालाँकि खाता बालिका के नाम से होगा पर उसके माता-पिता/ अभिभावक उसे ऑपरेट करेंगे
- बालिका का जन्म प्रमाणपत्र खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज है
- एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ₹ 250 जमा करने होंगे और अधिकतम ₹ 1,50,000
- न्यूनतम राशि जमा न होने पर वार्षिक ₹ 50 की पेनल्टी भी लगती है
- अधिकतम 2 बेटियों में नाम से अलग-अलग सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा सकते हैं। यदि जुड़वाँ बेटियां हैं तो 3 अलग-अलग खाते भी खोले जा सकते हैं
- इस योजना में जमा राशि इनकम टैक्स के सेक्शन 80(C) के तहत छूट प्राप्त है। परिपक्वता पर धन निकासी भी टैक्स फ्री होगी
- खाता खोलने के बाद 15 वर्ष तक पैसा जमा किया जा सकता है , और परिपक्वता का समय अकाउंट खोलने की तिथि से 21 वर्ष है
- पैसा बीच में नहीं निकाला जा सकता, बेटी की उच्च शिक्षा या विवाह के समय ही निकाला जा सकेगा
- पोस्ट ऑफिस या सरकारी/प्राइवेट बैंक में अकाउंट खोला जा सकता है।
वर्ष दर वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला ब्याज निचे दिए गए टेबल में दर्शाया गया है, सरकार की सभी लघु बचत योजनाओं में आज भी सुकन्या योजना के तहत दिया जाने वाला ब्याज सर्वाधिक है।
अवधी | ब्याज दर % |
---|---|
03/12/2014 से 31/03/2015 | 9.1 |
01/04/2015 से 31/03/2016 | 9.2 |
01/04/2016 से 30/09/2016 | 8.6 |
01/10/2016 से 31/03/2017 | 8.5 |
01/04/2017 से 30/06/2017 | 8.4 |
01/07/2017 से 31/12/2017 | 8.3 |
01/01/2018 से 30/09/2018 | 8.1 |
01/10/2018 से 30/06/2019 | 8.5 |
01/07/2019 से 31/03/2020 | 8.4 |
01/04/2020 से 31/03/2023 | 7.6 |
01/04/2023 से 31/12/2023 | 8.0 |
01/01/2024 से 30/09/2024 | 8.2 |
Sukanya Scheme FAQ – सुकन्या योजना से जुड़े सवाल-जवाब
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कहाँ खोलें?
अपने घर के नजदीकी डाकघर से संपर्क करें, या फिर किसी सरकारी या निजी बैंक की शाखा में संपर्क करें।
मेरी बेटी के नाम जीवन बीमा और FD भी हैं , क्या तब भी सुकन्या योजना का लाभ लिया जा सकेगा?
जी हाँ, ऐसी कोई बंदिश नहीं है। यदि बिटिया के नाम पर अन्य निवेश हैं तो कोई समस्या नहीं है। आप सुकन्या खाता खोल सकते हैं।
क्या सरकार सुकन्या अकाउंट में शुरू में कुछ पैसा देती है?
जी नहीं, आप को ही पैसा जमा करना होता है। सरकार केवल उस पर ब्याज देती है। ठीक वैसे जैसे FD करने पर या PPF खाते पर मिलता है।
क्या यह खाता एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर हो सकता है?
जी हाँ, आपको अपने वर्तमान बैंक या पोस्ट ऑफिस में एप्लीकेशन देनी होगी और खाता आसानी से ट्रांसफर हो जायेगा।
सुकन्या अकाउंट में पैसा कैसे जमा करें?
आप नकद, चेक , ड्राफ्ट या ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पैसा जमा कर सकते हैं।
एक साल में कम से कम कितना जमा करना होगा?
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम ₹ 250 जमा करने होंगे। ऐसा न कर पाने की स्थिति में ₹ 50 का जुर्माना होगा।
सुकन्या अकाउंट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहियें?
1. सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म (डाकघर या बैंक से प्राप्त होगा)
2. बालिका का जन्म प्रमाणपत्र
3. माता-पिता/अभिभावक का आइडेंटिटी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि)
4. माता-पिता/अभिभावक का एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि)
क्या सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ऑनलाइन खाता भी खुल सकता है?
जी हाँ, इंडियन ओवरसीज बैंक यह सुविधा प्रदान करता है।
यदि कन्या के माता पिता का पहले से इंडियन ओवरसीज बैंक में बचत खाता चल रहा है तो वो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सुकन्या समृद्धि खता भी खोल सकते हैं।
आप सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े अपने सवाल निचे कमैंट्स में लिख कर हमसे पूछ सकते हैं, इस जानकारी को अपने मित्र रिश्तेदारों से शेयर भी करें।
Fantastic
Thanks
ऐसी पोस्ट पढ़कर कुछ इनकम jobs कर सकते हैं
Sir mujhe blog likhna h mujhe koi blog likhne ko milega
बेहतरीन व उम्दा जानकारी
Sir mujhe blog likhne k liy loi blog milega
Hello sir mujhse koi blog likhbana chate h I am digital marketer
Thank you for sharing your valuable content. It’s really helpful for Hindi Blog. really informative, learned so much from here. We are also from the Hindi gyan Blog. Contact us for Ashoka Studio & Jampads.